भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली नित नए आयाम छू रहे हैं, साथ ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया भी कई कमाल कर रही है.


लेकिन अभी भी कप्तान विराट को आईपीएल में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाना है. बीते सत्र में तो विराट की टीम बुरी तरह से फेल रही और प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही.

लेकिन अब अगले सीज़न की तैयारियों के लिए विराट की आरसीबी एक नए सिरे से शुरुआत करने जा रही है. गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज़ों की टीम से विदाई के बाद अब टीम में माइक हेसन और साइमन कैटिच जैसे दिग्गज आ गए हैं. लेकिन अब आज आरसीबी ने अपने नए सपोर्ट स्टाफ का भी ऐलान कर दिया.

एडम ग्रिफिथ बने नए गेंदबाज़ी कोच:
आरसीबी ने अपने सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज़ी कोच एडम ग्रिफिथ को टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है. एडम ग्रिफिथ के टीम के गेंदबाज़ी कोच रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं वो मौजूदा समय में तस्मानिया टीम के भी हेड कोच के पद पर नियुक्त हैं.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी श्रीधरन श्रीराम भी RCB टीम का हिस्सा:
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ लंबे समय तक बतौर स्पिन गेंदबाज़ी कोच रहे श्रीधरन श्रीराम अब आरसीबी के खिलाड़ियों की स्पिन डिपार्टमेंट में मदद करेंगे. इसके अलावा वो टीम के बल्लेबाज़ों की भी मदद करने का काम संभालेंगे. उनके अलावा शंकर बासु को आरसीबी का स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच नियुक्त किया गया है.

जबकि टीम में फीजियो की जिम्मेदारी इवान स्पीचली को दी गई है.