RCB के इस गेंदबाज की चमकी किस्मत, पहली बार टीम इंडिया में हुआ शामिल; दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिला मौका
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. इस सीरीज के लिए RCB के तेज गेंदबाज को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
IND vs SA T20I Series RCB Bowler: बीसीसीआई ने बीते शुक्रवार दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान किया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 08 नवंबर से चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ नए चेहरे दिखाई दिए, जिसमें आरसीबी के तेज गेंदबाज वैशाख विजय कुमार का नाम भी शामिल रहा. आईपीएल में आरसीबी और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले वैशाख विजय कुमार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं.
विजय इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेल रहे हैं. वह मौजूदा रणजी सीजन में दो मैच खेल चुके हैं. रणजी से पहले वह दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अब टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है. बताते चलें कि विजय के अलावा आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी मौका मिला है. यश ने भी अब तक अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया. हालांकि उन्हें इससे पहले भी टीम इंडिया में शामिल किया जा चुका है.
अब तक ऐसा रहा वैशाख विजय कुमार का आईपीएल को फर्स्ट क्लास करियर
आईपीएल: विजय ने 2023 में आरसीबी की तरफ से आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 11 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 11 पारियों में गेंदबाजी करते हुए विजय ने 13 विकेट चटका लिए हैं.
फर्स्ट क्लास: कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वैशाख विजय कुमार ने अब तक 25 फर्स्ट क्लास मैच लिए हैं, जिनकी 47 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 99 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके अलावा 33 पारियों में 507 रन भी बना लिए हैं.
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20- डरबन- 08 नवंबर, शुक्रवार
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20- गकबेराह- 10 नवंबर, रविवार
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20- सेंचुरियन- 13 नवंबर, बुधवार
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20- जोहान्सबर्ग- 15 नवंबर, शुक्रवार.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार, आवेश खान, यश दयाल.
ये भी पढ़ें...
IND vs AFG: एशिया कप में अफगानिस्तान ने भारत को हराया, कर डाला बहुत बड़ा उलटफेर