Amit Mishra Virat Kohli: भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर कहा था कि फेम और पावर हाथ में आने के बाद वो बदल गए हैं. उनके इस बयान पर क्रिकेट जगत 2 गुटों में बंट चुका है. अधिकांश लोग मिश्रा के बयान पर उनकी आलोचना कर रहे हैं, लेकिन काफी लोग उनके पक्ष में भी खड़े हो गए हैं. अब आईपीएल आईपीएल (IPL) में विराट कोहली के साथ खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज यश दयाल ने मिश्रा के दावों पर तीखा प्रहार किया है.


कोहली को लेकर जितनी भी नकारात्मकता फैलाई जा रही है, उस संबंध में यश दयाल एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान के सपोर्ट में उतर आए हैं. यश ने सोशल मीडिया पर विराट के साथ तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "विराट भाई आपके साथ खड़े होना सम्मान की बात है."


हालांकि यश ने सीधे तौर पर अमित मिश्रा पर तंज़ नहीं कसा है, लेकिन उनका संदेश स्पष्ट है कि कोहली की इमेज उससे कहीं बेहतर है जैसा उन्हें दिखाया जा रहा है. दयाल कहते हैं कि कोहली युवाओं के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं.






शशांक सिंह भी कोहली के सपोर्ट में आ चुके हैं


हालांकि शशांक सिंह अब पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं, लेकिन अमित मिश्रा के विवादित बयान के बाद वो भी कोहली के सपोर्ट में उतर आए थे. पंजाब किंग्स के इस धाकड़ बल्लेबाज का कहना था कि विराट कोहली अपने इर्दगिर्द सकारात्मकता बनाकर रखते हैं और उनका व्यवहार बहुत दोस्ताना रहता है.


खैर जहां तक विराट कोहली को दोबारा खेलते हुए देखने की बात है, फैंस को उन्हें मैदान पर देखने के लिए थोड़ा लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है. उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और उम्मीद की जा रही है कि वो टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे को भी मिस कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


IND VS SL: श्रीलंका सीरीज को लेकर आए 4 बड़े अपडेट, रोहित-विराट की वापसी पर भी बड़ी जानकारी आई सामने