IPL 2024, RCB: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर, 2023 को दुबई की मेज़बानी में हुआ था. ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को रिलीज़ कर दिया था. हालांकि तब हसरंगा चोट के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे थे, लेकिन अब श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापीस करते हुए वनडे इतिहास का पांचवां बेस्ट बॉलिंग फिगर हासिल कर लिया. 


इन दिनों ज़िम्बाब्वे की टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जा चुकी है, जिसके आखिरी मुकाबले में हसरंगा ने बड़ा कारनामा करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए. हसरंगा ने 5.5 ओवर में 19 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जो वनडे इतिहास का पांचवां बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा. वनडे क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व पेसर चमिंडा वास के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 2001 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बॉलिंग करते हुए 8/19 का आंड़का हासिल किया था. 


आरसीबी ने किया रिलीज़ तो हैराबाद ने बनाया अपना हिस्सा


हसरंगा ने 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ही आईपीएल डेब्यू किया था. वहीं टीम के साथ आखिरी सीज़न यानी 2023 में हसरंगा का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था. 2023 आईपीएल में हसरंगा ने 8 मैच खेले थे, जिसमें बॉलिंग करते उन्होंने 28.67 की औसत से 9 विकेट झटके थे. इसके अलावा 5 पारियों में बैटिंग करते हुए 33 रन बनाए थे. लेकिन आईपीएल 2024 से पहले बैंगलोर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया, जिसके बाद आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर को 1.50 करोड़ की कीमत में खरीद लिया था. 


अब तक ऐसा रहा हसरंगा का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


हसरंगा अब तक अपने करियर में 4 टेस्ट, 49 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. हालांकि टेस्ट से हसरंगा ने संन्यास ले लिया है. इसके अलावा वनडे में हसरंगा ने 74 विकेट लिए और 832 रन बनाए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 91 विकेट लिए और 533 रन बनाए.


 


ये भी पढ़ें...


WPL 2024: बैंगलोर और दिल्ली में खेला जाएगा वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीज़न, रिपोर्ट में सामने आई अहम जानकारी