IPL10: आरीसीबी को लग सकता है बड़ा झटका, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने की डिविलियर्स के चोटिल होने की पुष्टी
![IPL10: आरीसीबी को लग सकता है बड़ा झटका, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने की डिविलियर्स के चोटिल होने की पुष्टी rcb s ab de villiers suffers injury days before ipl 9083 IPL10: आरीसीबी को लग सकता है बड़ा झटका, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने की डिविलियर्स के चोटिल होने की पुष्टी](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/03/abdevilliers31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. कप्तान विराट कोहली और के एल राहुल के बाद अब टीम के सबसे अहम खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के चोटिल होने की खबर आ रही है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर डिविलियर्स की इंजरी की पुष्टी की है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली को कंधे में चोट लगी थी जिसकी वजह से वे आईपीएल के कुछ शुरूआती मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का पहला मुकाबला 5 अप्रैल को गत विजेता सनराइजर्स हैरदराबाद की टीम के साथ होना है.
आपको बात दें कि कोहली के चोटिल होने से डिविलियर्स को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब डिविलियर्स आईपीएल के पूरे सीजन या कुछ मैचों में नहीं खेल पाते हैं तो टीम की कप्तानी वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल या ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेट वॉटशन कर सकते हैं.
About to get underway in Centurion. The big team news from either team is that AB de Villiers misses out due to a back injury #MODC pic.twitter.com/XoUaWCvhrg
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) March 31, 2017
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)