RCBvsSRH: बारिश की वजह से मैच रद्द, बेंगलोर-हैदराबाद में बंटा 1-1 अंक
![RCBvsSRH: बारिश की वजह से मैच रद्द, बेंगलोर-हैदराबाद में बंटा 1-1 अंक rcb s playoff hopes jolted home match against sunrisers called off due to rain 9614 RCBvsSRH: बारिश की वजह से मैच रद्द, बेंगलोर-हैदराबाद में बंटा 1-1 अंक](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/04/rainipl.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![RCBvsSRH: बारिश की वजह से मैच रद्द, बेंगलोर-हैदराबाद में बंटा 1-1 अंक](/static-assets/waf-images/upload/images/clients/abp/content/2017/apr/952/rainipl.jpg)
बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदरबाद के बीच यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन का राउंड रोबिन लीग मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. बेंगलोर में शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया.
बारिश कुछ मौकों पर कम भी हुई लेकिन उसने एक बार भी मैदानकर्मियों को मैदान को सुखाने के काम में नहीं लगने दिया. अंतिम रूप से भारतीय समयानुसार रात 11 बजे मैच रद्द करने की घोषणा की गई.
दोनों टीमों ने अब तक कुल आठ-आठ मैच खेले हैं. इससे पहले खेले गए सात-सात मैचों में से सनराइर्स को चार में जीत और तीन में हार मिली थी जबकि बेंगलोर को दो में जीत और पांच में हार मिली है.
अंक तालिका में सनराइजर्स आज के मैच से प्राप्त एक अंक के साथ नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है. मुम्बई पहले और कोलकाता दूसरे स्थान पर है. बेंगलोर की टीम पांच अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)