साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक आईपीएल 2019 से पहले अपनी मौजूदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का साथ छोड़ दिया है. डि कॉक आईपीएल के नए सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.


ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मुताबिक साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में डि कॉक को आरसीबी की टीम ने 2.8 करोड़ में उन्हें खरीदा था और नए सीजन के लिए मुंबई की टीम ने डि कॉक को उसी रकम पर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.


डि कॉक को टीम में शामिल करने के लिए मुंबई की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजया को आईपीएल 2019 से पहले टीम से रिलीज कर दिया है.


आईपीएल 2018 के ऑक्शन में मुंबई की टीम ने मुस्तफिजुर रहमान को 2.2 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर खरीदा था जबकि धनंजया को 50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था.


आईपीएल 2018 में डि कॉक को आरसीबी के लिए आठ मैचों में खेलने का मौका मिला था. डि कॉक ने इस दौरान उन्होंने 124.07 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए थे जिसमें एक अर्द्धशतक शामिल है.


आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के पास डि कॉक से पहले दो विकेटकीपर ईशान किशन और आदित्य तरे पहले से मौजूद है. ऐसे में डि कॉक को टीम में शामिल करना मुंबई की एक खास रणनीति हो सकती है.


क्विंटन डि कॉक साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड क्लास विकेटकीपिंग के साथ-साथ टॉप ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी भी करते हैं.


आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. खास तौर से टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे थे. विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ईवन लुईस भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. ऐसे में नए सीजन में डि कॉक ओपनर बल्लेबाज के तौर मुंबई के पास एक अतिरिक्त विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगे.


इससे पहले डि कॉक का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है. आरसीबी से पहले डि कॉक दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदरबाद के लिए खेल चुके हैं. डि कॉक अब तक के अपने आईपीएल करियर में 34 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 130.37 की स्ट्राइक रेट से 927 रन बनाए है. आईपीएल में डि कॉक एक शतक के साथ 6 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं.