नई दिल्ली/कोलकाता: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की आईपीएल में शुरूआत शानदार नहीं रही है. आईपीएल में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने पहले मुकाबले में ही केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.
खुद कप्तान कोहली ने भी इस हार के बाद जिम्मेदारी स्वीकारते हुए कहा कि 15-20 रन कम रहने की वजह से टीम मुश्किल में फंस गई. इसके साथ ही विराट ने ये भी साफ किया कि हार के पीछे वो खुद जिम्मेदार रहे.
कोहली ने मुकाबले के बाद कहा, ‘हम बल्लेबाजी के दौरान 15-20 रन और बना सकते थे, लेकिन हम ऐसा करने में सफल नहीं रहे. इस दौरान मैंने भी काफी धीमी बल्लेबाजी की. मैंने कई सारी डॉट गेंदें खेली और किसी भी तरह का मोमेंटम हासिल नहीं कर सका. मैच के अहम समय पर एक ही ओवर में मेरा और एबी डिविलियर्स के विकेट गंवाना टीम को महंगा साबित हुआ.'
इसके साथ ही विराट ने सुनील नारायण को भी केकेआर की जीत का असली हीरो बताते हुए कहा, 'सुनील नरीन अपनी बल्लेबाजी से मैच को अलग ही दिशा में लेकर चले गए. अगर आप मैच के पहले ओवर में 13 रन दे रहे हो, वो भी इस तरह के विकेट में, तो वापसी कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है.’
विराट के अलावा विनिंग टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक इस जीत से काफी संतुष्ट नज़र आए. उन्होंने मैच के हीरो सुनील नारायण की जमकर तारीफ की और कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है. हमारी टीम को अच्छी शुरुआत मिली है. हम बस चाहते थे कि नारायण कुछ अच्छी गेंदे खेल ले.'
इसके साथ ही कार्तिक ने विराट और एबी डीविलियर्स की तारीफ करते हुए कहा, 'मैच में जब एबी डिविलियर्स और विराट कोहली खेल रहे थे तब हमारे लिए काफी मुश्किले खड़ी हो रही थी. वो दोनों शानदार खिलाड़ी हैं और दोनों अच्छा खेलते हैं. मैं बस उनका विकेट लेने के बारे में सोच रहा था और हम काफी खुशकिस्मत रहे कि हमें उनका विकेट मिल गया.