IPL 2024: सनराइजर्स की ओर से खेलेंगे शाहबाज, आरसीबी में मयंक डागर की एंट्री; RCB और SRH में हुआ ट्रेड
IPL 2024 Trade Window: RCB ने मंयक डागर के लिए शाहबाज अहमद को ट्रेड कर दिया है. मयंक पिछले सीजन में SRH की स्क्वाड का हिस्सा थे.
Shahbaz Ahmed Transfer: IPL 2024 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी करने के आखिरी दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक अहम ट्रेड हुआ है. इसमें दोनों फ्रेंचाइजियों ने एक-एक खिलाड़ी की अदला-बदली की है. आरसीबी से शाहबाज अहमद सनराइजर्स में आ गए हैं और सनराइजर्स के मयंक डागर की एंट्री आरसीबी में हो गई है.
RCB ने शाहबाज अहमद को IPL 2022 के पहले हुए मेगा ऑक्शन में 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था. शाहबाज ने IPL 2022 में खूब धमाल भी मचाया था. उन्होंने गेंद और बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन किया था. वह RCB की कुछ जीतों में सबसे अहम किरदार रहे थे. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का भी मौका मिला. हालांकि यह स्पिन ऑलराउंडर नियमित तौर पर भारतीय टीम में जगह पक्की नहीं कर सका. IPL 2023 में भी इनका प्रदर्शन औसत ही रहा.
उधर, SRH ने मंयक डागर को IPL 2023 के लिए हुई नीलामी में खरीदा था. इस बॉलिंग ऑलराउंडर पर SRH ने 1.8 करोड़ रुपए का दांव लगाया था. मयंक के लिए यह आईपीएल का पहला सीजन था. हालांकि उन्हें इस सीजन में महज तीन ही मुकाबले ही खेलने का मौका मिला.
🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) November 26, 2023
Shahbaz Ahamad traded to Sunrisers Hyderabad, Mayank Dagar traded to Royal Challengers Bangalore.
Details 🔽 #IPL https://t.co/s8E89KZP9D
बदला हुआ है RCB और SRH का मैनजमेंट
IPL 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैनजमेंट में अहम बदलाव हुए हैं. सनराइजर्स के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियर विटोरी को नए हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, वहीं आरसीबी के लिए यही भूमिका एंडी फ्लावर निभाते नजर आएंगे. ऐसे में इस बार दोनों फ्रेंचाइजियों की स्क्वाड में भी कुछ खास बदलाव दिखाई दे सकते हैं. दोनों टीमें कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.
यह भी पढ़ें...
Joe Root, IPL 2024: बेन स्टोक्स के बाद जो रूट ने भी छोड़ा IPL, अगले सीजन में नहीं लेंगे हिस्सा