RCB vs CSK: चेन्नई ने जीता टॉस, कोहली ने दिया सिंगापुर के टिम डेविड को डेब्यू का मौका, जानें Playing XI
Bangalore vs Chennai: चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आज सिंगापुर के विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड को डेब्यू का मौका दिया है.
Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings: शारजाह में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आज सिंगापुर के विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड को डेब्यू का मौका दिया है.
टॉस के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "विकेट अच्छा और सख्त लग रहा है. यह बहुत ज्यादा नहीं बदलेगा. यह एक वेक-अप कॉल है, आपको अभी भी यहां से अच्छा करना होगा और फिर से गति प्राप्त करनी होगी. सचिन बेबी की जगह नवदीप सैनी आए हैं. काइल जैमीसन की जगह टिम डेविड ने ली है. वह आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे हैं, वह मध्य क्रम के एक शक्तिशाली खिलाड़ी है, वह अच्छी तरह से स्पिन खेलता है और वह एक मजबूत हिटर है."
टॉस से पहले शारजाह में आई धूल भरी आंधी
इससे पहले शारजाह में धूल भरी आंधी की वजह से टॉस आधे घंटे की देरी से हुआ. हालांकि, इस दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली सीएसके के कप्तान एमएस धोनी से काफी बातचीत करते नज़र आए. बता दें कि धोनी अक्टूबर में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के मेंटॉर होंगे. वहीं कोहली का बतौर कप्तान यह पहला और आखिरी टी20 विश्व कप होगा.
RCB vs CSK Head to Head
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और सीएसके की टीमें अब तक 27 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने कुल 17 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं आरसीबी को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. साथ ही एक मैच का कोई रिज़ल्ट नहीं निकला. वहीं बैंगलोर के खिलाफ पिछले 11 मुकाबलों में से चेन्नई ने 11 मैच जीते हैं.
पहले हाफ में चेन्नई को मिली थी जीत
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब बैंगलोर और चेन्नई की टीमें आमने-सामने आई थीं तो चेन्नई ने बाज़ी मारी थी. उस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने इस सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन बनाए थे. चेन्नई ने आसानी से उस मुकाबले में जीत दर्ज की थी.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वानिंदु हसरंगा, टिम डेविड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी.