Bangalore vs Delhi: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 56वें मुकाबले में ऋषभ पंतकी अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 165 रनों का लक्ष्य दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. वहीं शिखर धवन ने 43 रनों की पारी खेली. वहीं आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने 25 रन देकर दो विकेट लिए.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम आसानी से 180-190 रनों के आंकड़े तक पहुंच जाएगी, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके दिल्ली को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. शुरुआती 11 ओवर में 101 रन बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी.
दिल्ली के लिए अच्छी बात यह रही कि सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने आज 31 गेंदो में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली. वहीं शिखर धवन ने 35 गेंदो में 43 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 10 और श्रेयस अय्यर ने 18 रन बनाए. वहीं शिमरन हेटमायर 22 गेंदो में 29 और रिपल पटेल सात गेंदो में सात रन बनाकर नाबाद लौटे. हेटमायर ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए.
वहीं आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. साथ ही उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी भी की. सिराज ने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए. इसके अलावा युजवेंद्र चहल, डैन क्रिश्चियन और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला.