KL Rahul In IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के बल्ले से IPL 2023 का पहला अर्धशतक निकला. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में राहुल ने इस सीज़न अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले खेले गए मैचों में राहुल का बल्ला खामोश दिखाई दिया था. अपने इस अर्धशतक के साथ केएल राहुल ने आईपीएल में 4,000 रन भी पूरे कर लिए हैं. राहुल आईपीएल में सबसे तेज़ 4,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
क्रिस गेल को छोड़ा पीछे
राहुल ने आईपीएल की 105 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 4,000 रनों का आंकड़ा पार किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम पर दर्ज था. गेल ने आईपीएल की 112 पारियों में बल्लेबाज़ी कर 4,000 रनों का आंकड़ा छुआ था, लेकिन केएल राहुल ने 105 पारियों में ही यह आंकड़ा छू लिया.
अच्छे नहीं गुज़रे पिछले मैच
इससे पहले खेले गए चार मैचों में केएल राहुल का बल्ला शांत दिखाई दिया था. दिल्ली के खिलाफ मैच में राहुल ने 8, चेन्नई के खिलाफ 20, हैदराबाद के खिलाफ 35 और बेंगलुरु के खिलाफ 18 रनों की पारी खेली थी.
अच्छा गुज़रा था आईपीएल 2022
आईपीएल 2022 केएल राहुल के लिए काफी शानदार गुज़रा था. पिछले सीज़न राहुल ने 15 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 51.33 की औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेट से कुल 616 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े थे. वहीं उनका हाई स्कोर नाबाद 103 रनों का रहा था.
अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
केएल राहुल अब तक अपने आईपीएल करियर मे कुल 114 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 105 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 4024 रन बना लिए हैं. अब तक उनके बल्ले से कुल 4 शतक और 32 अर्धशतक निकल चुके हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 132 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: RCB के लिए विजय कुमार ने किया डेब्यू, पढ़ें कैसा रहा है अब तक प्रदर्शन