IPL 2018: एबी डिविलियर्स की तूफानी 90 रनों की पारी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया. डिविलियर्स ने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 10 चौके लगाए. दिल्ली के द्वारा के दिए गए 175 रनों के लक्ष्य को आरसीबी की टीम ने दो ओवर शेष रहते ही इसे पूरा कर लिया.


आईपीएल सीजन-11 में दिल्ली डेयडेविल्स की यह चौथी हार है जबकि आरसीबी दो अबतक दो जीत मिली है.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं और ओपनर बल्लेबाज मनन वोहरा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्विंटन डिकॉक 18 रन बनाकर रनआउट हुए.


इसके अलावा कोरी एंडरसन ने 13 गेंद पर 15 रन बनाए जबकि मनन वोहरा 17 रन बनाकर नाबाद रन बाए.


इससे पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था


दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 48 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली जबकि अय्यर ने 52 रन बनाए. ऋषभ ने अपनी पारी में 7 छक्के और 6 चौके लगाए.


सीजन-11 में दोनों टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है. दोनों टीमों को अबतक खेले गए चार मैचों में से तीन में हार मली है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान गौतम गंभीर सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जेसन रॉय भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और युजवेंद्र चहल की गेंद पर 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए. आखिरी में राहुल तेवतिया ने ऋषभ पंत का साथ देते हुए 20 गेंदों में 50 रन की साझेदारी की. तेवतिया ने नाबाद 13 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल है.


बैंगलोर की ओर से सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे. चहल ने तीन ओवर में 22 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किया. वहीं उमेष यादव, वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.


वहीं दिल्ली की ओर से हर्षल पटेल सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए. हर्षल ने तीन ओवर में 33 रन लुटा दिए जबकि उन्हें एक सफलता मिली. इसके अलावा ट्रेंट वोल्ट और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया.