(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB Playoff Scenario 2024: बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदें जगी! लगातार दो जीत के बाद फ्लावर ने जताया भरोसा
IPL 2024: आज आईपीएल 2024 का 52वां मैच खेला जाएगा. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला है. इस मैच से पहले बेंगलुरु के हेड कोच को उम्मीद है कि उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाएगी.
IPL 2024 Playoff Qualification Scenarios: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस सीजन में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. शुरुआती मुकाबले को छोड़कर बाकी सभी मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन बेंगलुरु ने पिछले दोनों मैच जीते हैं. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स के फैंस और हेड कोच एंडी फ्लावर का मानना है कि उनकी टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
एंडी फ्लावर को क्यों है यह उम्मीद?
हालिया जीत का जोश बरकरार रखते हुए फ्लावर ने कहा कि टीम हर वो काम कर रही है जिससे जीत हासिल हो सके. सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद RCB की प्लेऑफ की राह आसान हुई है.
फ्लावर ने कहा, "प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बची हुई हैं और यह एक शानदार स्थिति है. जाहिर है, हम पॉइंट्स टेबल में और ऊपर रहना पसंद करते, लेकिन उम्मीद और मौका अभी भी बना हुआ है और हमारा विश्वास बना हुआ है."
उन्होंने आगे कहा, "हमारे बल्लेबाज निश्चित रूप से बीच के ओवरों में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहेंगे. मैंने देखा है कि हमारी तेज गेंदबाजी यूनिट काफी आक्रामक होकर गेंदबाजी कर रही है और मैं यही एक बार फिर देखना चाहता हूं."
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ की संभावना!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले 10वें नंबर पर है. 10 मैचों में से सिर्फ 3 जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स के 6 पॉइंट्स हैं. भले ही वे अपने बचे हुए सभी चार मैच जीत भी जाएं, फिर भी बेंगलुरु कुल 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी.
RCB vs GT हेड टू हेड
आईपीएल 2024 का 52वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले हो चुके हैं. इसमें दोनों ने 2-2 मैच जीते और 2-2 मैच हारे. मुकाबला बहुत कड़ा है. 28 अप्रैल को बेंगलुरु और गुजरात के बीच हुए मैच में बेंगलुरु ने 9 विकेट से जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें: MI vs KKR: मुंबई के खिलाफ स्टार्क ने बरपाया कहर, वानखेड़े में वह कर दिखाया जो सिर्फ रसेल-नरेन कर पाए