RCB vs KKR: आईपीएल 2021 का 10वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज दोपहर 03:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले आरसीबी के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डैनियल सैम्स कोरोना निगेटिव होने के बाद टीम से जुड़ गए हैं. सैम्स सात अप्रैल को रुटीन जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से वह टीम से अलग क्वारंटीन में थे. 


आरसीबी ने बयान जारी कर कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि डैनियल सैम्स की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह आरसीबी की टीम से जुड़ गए हैं. बैंगलोर की मेडिकल टीम लगातार सैम्स के संपर्क में थी और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी टेस्ट करने के बाद सैम्स को फिट घोषित किया है."


गौरतलब है कि सैम्स आईपीएल के पिछले सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल 2021 की नीलामी में आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. सैम्स बिग बैश लीग के पिछले सीज़न में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. हालांकि, आईपीएल 2020 में दिल्ली के लिए उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने का ही मौका मिला था. 


लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ डैनियल सैम्स राइट हैंड के अच्छे बल्लेबाज़ भी हैं. टी20 क्रिकेट के 54 मैचों में सैम्स के नाम 485 रन और 67 विकेट हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.