इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 41वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ 202 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. इस मुकाबले में एक बार फिर एबी डिविलियर्स गेंदबाज़ों पर जमकर बरसे. उन्होंने महज़ 44 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन ठोक दिए.


डिविलियर्स ने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके भी जड़े. खास बात ये है कि मुकाबले के 19वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर डिविलियर्स ने छक्कों की हैट्रिक लगा दी. 19वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्होंन शानदार छक्के जड़े और टीम के स्कोर को 174 रन तक पहुंचा दिया.


 

इन्हीं छक्कों में एक छक्का ऐसा भी था, जो कि न सिर्फ बाउंड्री के पार गया बल्कि एमए चिन्नास्वानी ग्राउंड को पार कर उसके छत पर जा गिरा. शमी की फुल टॉस गेंद पर डिविलियर्स ने खुद को बचाते हुए ऐसा शॉट खेला कि गेंद दर्शकों को ऊपर से ही छत पर जा गिरी.


 

आपको बता दें कि बैंगलोर ने अपनी पारी के आखिरी तीन ओवर में 64 रन बनाए, जिसकी बदौलत वो 202 रन बनाने में कामयाब रही. मार्कस स्टोइनिस (46) ने आखिरी ओवर की चार गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 20 रन बटोरे.