एक्सप्लोरर
Advertisement
RCB vs KXIP: एबी डिविलियर्स ने कहा, आखिरी के ओवरों में शांत रहने की कोशिश कर रहा था
RCB vs KXIP: डिविलियर्स ने बुधवार रात खेले गए मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेली और मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की.
इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नाबाद 82 रनों की दमदार पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि उनकी कोशिश आखिरी के ओवरों में शांत रहते हुए बल्लेबाजी करने की थी.
डिविलियर्स ने बुधवार रात खेले गए मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेली और मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की.
मैच के बाद डिविलियर्स ने कहा, "मेरी कोशिश आखिरी के ओवरों में शांत रहते हुए बल्लेबाजी करने की थी. यह हमेशा आसान नहीं होता. मैच काफी तेजी से निकलता है. हम अपने घरेलू मैदान को काफी अच्छे से जानते हैं. यह हमारे लिए शुरुआत करने के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ था, लेकिन हम चीजें बदल रहे हैं. हम अब काफी अच्छे से चीजें कर रहे हैं."
डिविलियर्स के मुताबिक, "हम एक टीम के तौर पर भी बेहतर कर रहे हैं. मुझे अभी भी लगता है 160 अच्छा स्कोर था, लेकिन दूसरी पारी में स्थिति बदल जाती है. हमारे गेंदबाजों ने रणनीति को अच्छे से लागू किया."
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है.
डिविलियर्स ने कहा, "हमारे पास खोने को कुछ नहीं हैं. हम सिर्फ मैदान पर जाकर अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं. हम दुर्भाग्यशाली रहे कि टूर्नामेंट की शुरुआत में मैच खत्म नहीं कर पाए. यह अच्छे प्रदर्शन को परिणाम में बदलने की बात है. कोहली और मेरे बीच में अच्छा तालमेल है. अगर मैं 150 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन करूंगा तो वह आराम से खेलेंगे."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion