जहां एक तरफ इस मुकाबले में छक्कों और चौकों की बरसात देखने को मिली वहीं, दूसरी तरफ मैदान पर एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो शायद इससे पहले कभी नहीं देखा गया हो.
दरअसल बैंगलोर की पारी के दौरान जब किंग्स एलेवन पंजाब के गेंदबाज़ अंकित राजपूत 15वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए तो उनके पास गेंद नहीं थी. उन्होंने साथी खिलाड़ियों से गेंद मांगी, लेकिन सभी गेंद की ही तलाश कर रहे थे. पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन भी हैरानी के साथ गेंद के बारे में पूछ रहे थे.
जब सभी खिलाड़ी गेंद की तलाश कर रहे थे, तो उस वक्त अंपायर भी गेंद ही खोज रहे थे. आखिरकार जब ग्राउंड में किसी के पास गेंद नहीं मिली तो अंपायरों को बाहर से गेंद मंगवानी पड़ी. इसी बीच जब कैमरा की नज़र से इस बात की तफ्तीश की गई कि आखिरी बार गेंद किसके पास थी, तो सब कुछ साफ हो गया.
हुआ यूं था कि ढाई मिनट के स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान गेंद पहले अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड के पास थी, लेकिन तथी वहां दूसरे अंपायर शमशुद्दीन पहुंचे और उन्होंने ब्रूस से गेंद ले ली. कुछ देर गेंद का मुआयना करने के बाद उन्होंने उसे अपनी जेब में रख लिया. और हैरत की बात ये है कि गेंद अपनी जेब में रखकर शमशुद्दीन खुद ही भूल गए.