एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मैदान पर अश्विन का कैच पकड़कर विराट ने दिखाया था गुस्सा, अब अश्विन का आया है जवाब
RCB vs KXIP: किंग्स एलेवन पंजाब को आखिरी ओवर में 27 रन की जरूरत थी. अश्विन ने पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर लॉंन्ग ऑन में खड़े कोहली को कैच दे बैठे. कोहली ने इस पर अपने तरीके से जश्न मनाया.
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने सीमारेखा पर उनका कैच लपकने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया को ज्यादा तूल नहीं देते हुए कहा कि वे दोनों जुनून के कारण इस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं.
पंजाब को आखिरी ओवर में 27 रन की जरूरत थी. अश्विन ने पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर लॉंन्ग ऑन में खड़े कोहली को कैच दे बैठे. कोहली ने इस पर अपने तरीके से जश्न मनाया.
अश्विन ने कहा, ‘‘मैं जुनून के साथ खेल रहा था और वह भी. इतनी सी बात है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने आखिरी तीन ओवर में 60 से ज्यादा रन बनाए जो नहीं बनाने चाहिए थे. हम उन हालात में फिनिश नहीं कर सके जबकि सीनियर खिलाड़ियों से इसकी अपेक्षा की जाती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम कठिन हालात से निकलकर जीते हैं और जब हालात का सामना नहीं कर सके तो हार गए. हमारे लिये हर मैच अहम है.’’
बीच के ओवरों में पंजाब की पकड़ ढीली हो गई थी लेकिन निकोलस पूरन और डेविड मिलर ने उसे मैच में लौटाया.
अश्विन ने कहा, ‘‘जब आप 200 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तो एक बल्लेबाज को तो 70- 80 रन बनाने चाहिये. हम ऐसा नहीं कर सके. हमारे दस ओवर में 105 रन थे, लेकिन बीच के ओवरों में हमने लय खो दी. निकोलस पूरन अच्छा खेले और हमें मैच में लौटाया. यह निराशाजनक रहा कि हम जीत नहीं सके.’’
उन्होंने कहा कि एबी डिविलियर्स पर अंकुश लगाना जरूरी था जिसने आखिरी ओवरों में धुंआधार पारी खेली.
उन्होंने कहा, ‘‘एबी डिविलियर्स ऐसा खिलाड़ी है जो उन ओवरों में मैच का नक्शा बदल सकता है. उस पर अंकुश लगाना जरूरी था. हम आखिरी दो तीन ओवर में ऐसा कर ही नहीं सके.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
चुनाव 2024
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement