इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमें ऐसी मुहाने पर खड़ी है जहां एक भी गलती उन्हें प्ले ऑफ के रेस से बाहर कर सकती है. ऐसे में दोनों ही टीम हर हाल और विपरीत परिस्थिति में भी सिर्फ जीत की ही चाहत के साथ ही एम चिन्नास्वामी में उतरेगी.


आंकड़े मुंबई के साथ हैं उन्होंने पिछले पांच मुकाबलों में आरसीबी को हराया है. 11वें सीजन में भी मुंबई को पहली जीत आरसीबी के खिलाफ ही मिली. कुल खेले गए 24 मुकाबलों में 16 बार जीत मुंबई के हाथों में आई.


मुंबई ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी. अब वह जीत के क्रम पर बने रहना चाहेगी. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रही बेंगलोर भी जीत की कोशिश में रहेगी. कप्तान विराट कोहली ने साफ शब्दों में कह दिया है अब जीत से कम कुछ भी नहीं.


बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली एक बार फिर सुरेश रैना को पीछे छोड़ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ 11 रनों की जरूरत है.


टॉस - मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान रोहित टॉस जीतने के साथ काफी खुश दिखे. एबी डीविलियर्स इस मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे.



बदलाव - कप्तान कोहली ने टीम में एक बदलाव किया है, मुरुगन अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर की टीम में वापसी हुई है. दूसरी तरफ मुंबई को बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज एविन लुईस कलाई में लगी चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे उनकी जगह कायरन पोलार्ड की टीम में वापसी हुई है.


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, बेन कटिंग, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, जसप्रित बुमराह, कायरन पोलार्ड, मिचेल मैक्लेघन.


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, कोरी एंडरसन, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, वाशिंगटन सुंदर, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.