एक्सप्लोरर
Advertisement
RCB vs MI: चहल की कहर का शिकार हुए चार बल्लेबाज़, मुंबई ने बैंगलोर को दिया 188 रन का टारगेट
RCB vs MI IPL Highlights: पहली पारी में विराट कोहली के सभी फैसले उनके हक में रहे. चहल उनके तुरुप का इक्की साबित हुए. चहल ने चार ओवरों की गेंदबाज़ी में 38 रन देकर चार अहम विकेट हासिल किए.
टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने बैंगलोर के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा है. मुकाबले में मुंबई की टीम को युजवेंद्र चहल के कहर का सामना करना पड़ा. चहल ने क्वींटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड जैसे खतरनाक बल्लेबाज़ों का विकेट लेकर मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. हालांकि रोहित शर्मा और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए अर्धशकतीय साझेदारी जरूर की, लेकिन विकेटों के पतझड़ में मुंबई 20 ओवरों 8 विकेट गवाकर 187 रन ही बना पाई.
मुंबई को रोहित शर्मा और क्वींटन डिकॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज़ों ने 6.3 ओवरों में 55 रन जोड़े. तभी युजवेंद्र चहल ने खतरनाक हो रहे डिकॉक को 23 रनों के निजी स्कोर पर वापस भेज दिया. टीम का दूसरा विकेट 11वें ओवर में गिरा. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा को उमेश यादव ने 48 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों आउट करवाया.
मैच में युवराज सिंह अलग ही अंदाज़ में नज़र आए. उन्होंने चहल की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े. मगर चौथी गेंद पर वो सिराज को बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. 16वें ओवर में 38 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव भी मोइन अली को कैच थमा बैठे. यादव को भी चहल ने अपना शिकार बनाया. मैच में कीरोन पोलार्ड से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो भी बड़ा शॉट खेलने की फिराक में चहल की गेंद पर हेटमेयर को कैच थमा गए. पोलार्ड ने 6 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने महज़ 5 रन बनाए. अंत में हार्दिक पांड्या ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. उन्होंने तीन छक्के और दो चौके की मदद से 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 32 रनों की पारी खेली. पहली पारी में विराट कोहली के सभी फैसले उनके हक में रहे. चहल उनके तुरुप का इक्की साबित हुए. चहल ने चार ओवरों की गेंदबाज़ी में 38 रन देकर चार अहम विकेट हासिल किए. वहीं, उमेश यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट निकाले. जबकि मोहम्मद सिराज ने भी 38 रन देकर 2 विकेट लिए.Innings break!@mipaltan put on a 💪 score of 187 after Hardik Pandya's flourish at the Chinnaswamy Stadium 💥#RCBvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/P2leMCyASc
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion