मुंबई को रोहित शर्मा और क्वींटन डिकॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज़ों ने 6.3 ओवरों में 55 रन जोड़े. तभी युजवेंद्र चहल ने खतरनाक हो रहे डिकॉक को 23 रनों के निजी स्कोर पर वापस भेज दिया. टीम का दूसरा विकेट 11वें ओवर में गिरा. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा को उमेश यादव ने 48 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों आउट करवाया.
मैच में युवराज सिंह अलग ही अंदाज़ में नज़र आए. उन्होंने चहल की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े. मगर चौथी गेंद पर वो सिराज को बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. 16वें ओवर में 38 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव भी मोइन अली को कैच थमा बैठे. यादव को भी चहल ने अपना शिकार बनाया.
मैच में कीरोन पोलार्ड से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो भी बड़ा शॉट खेलने की फिराक में चहल की गेंद पर हेटमेयर को कैच थमा गए. पोलार्ड ने 6 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने महज़ 5 रन बनाए. अंत में हार्दिक पांड्या ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. उन्होंने तीन छक्के और दो चौके की मदद से 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 32 रनों की पारी खेली.
पहली पारी में विराट कोहली के सभी फैसले उनके हक में रहे. चहल उनके तुरुप का इक्की साबित हुए. चहल ने चार ओवरों की गेंदबाज़ी में 38 रन देकर चार अहम विकेट हासिल किए. वहीं, उमेश यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट निकाले. जबकि मोहम्मद सिराज ने भी 38 रन देकर 2 विकेट लिए.