इस मुकाबले में आरसीबी ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है, जबकि मुंबई इंडियंस ने रसिख सलाम की जगह श्रीलंकाई गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा को और बेन कटिंग की जगह मयंक को टीम में जगह दी है.
आपको बता दें कि आईपीएल के ओपनिंग मैच में चेन्नई ने विराट की सेना को महज़ 70 रनों पर ढेर कर दिया था. विराट उस मुकाबले की कड़वी यादों को भुलाना चाहेंगे और जीत के साथ इस मैच को खत्म करना चाहेंगे.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, क्विंटन डीकॉक, कीरोन पोलार्ड, मिशेल मैकक्लेनेघन, युवराज सिंह और लसिथ मलिंगा.
आरसीबी: पार्थिव पटेल, विराट कोहली, मोइन अली, एबी डिविलियर्स, शेमरॉन हेटमायर, शिवम दूबे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी.