इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीज़न में मुंबई इंडियंस ने चोटिल एडम मिल्ने की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ को टीम में शामिल कर लिया है. जोसफ ने वेस्टइंडीज़ के लिए अभी तक 16 वनडे और नौ टेस्ट मैच खेले हैं. वह पहली बार आईपीएल में खेलेंगे.
मुंबई की टीम गुरुवार को बेंगलुरू में इस सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना करेगी.
जोसफ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत में वेस्टइंडीज के लिए अहम भूमिका निभाई थी.
इस सीजन के पहले मैच में ही मुंबई को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा था. भारत के तेज गेंदबाज को फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी. हालांकि, वह बैंगलोर के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं.
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस इस सीज़न में अपना पहला मुकाबला हार चुकी है. मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स ने उसके ही घर में करारी शिकस्त दी थी. मुकाबले को दिल्ली ने 37 रनों से अपने नाम किया था.