Virat Kohli Half Century, IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले में 8 विकेट से हराया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए. इसके जवाब में बैंगलोर ने महज 16.2 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी हुई. इन दोनों ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 148 रनों की साझेदारी निभाई. कोहली ने मैच खत्म होने तक 49 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. 


पहले ही मैच में किया कमाल


विराट कोहली ने आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में अपनी शादनदार पारी का कामाल दिखा दिया. मुंबई के खिलाफ खेले गए इस मैच में कोहली ने 49 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस पारी से किंग कोहली ने दिखा दिया कि वो मौजूदा वक़्त में कितनी शानदार फॉर्म में हैं. कोहली ने आईपीएल के इतिहास में अपना 45वां अर्धशतक जड़ा. 


इस मैच में बने कुछ रिकॉर्ड्स 


बैंगलोर और मुंबई के बीच खेले गए इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. इस मैच में मुंबई ने आईपीएल सीज़न के ओपनिंग मैच में 11वीं बार हार झेली. वहीं इस मैच के ज़रिए आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले 6 मैचों में 5वीं जीत अपने नाम की. कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़े. इस मैच में दिनेश कार्तिक ने बतौर विकेटकीपर अपने टी20 करियर के 200 कैच पूरे किए.  


कमज़ोर रहे मुंबई इंडियंस अधिक्तर बल्लेबाज़, तिलक वर्मा ने खेली शानदार पारी 


इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए. एमआई की ओर से तिलक वर्मा ने 46 गेंदों में 182.61 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए नाबाद 85 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए तिलक वर्मा ने टीम को संभालकर रखा और एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने में मदद की. 


इसके अलावा, नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करते हुए नेहाल वढेरा ने 13 गेंदों में 21 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए. वहीं, नंबर नौ पर बल्लेबाज़ी करने आए अरशद खान ने 1 छक्के की मदद से 9 गेंदों में 15* रन बनाए और टीम के ओपनर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने 13 गेंदों में 10 रन जोड़े. बाकी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. इसमें ऋतिक शौकीन ने 5, कैमरून ग्रीन ने 5, टिम डेविड ने 4 और कप्तान रोहित शर्मा ने 10 गेंदों में महज़ 1 रन बनाया. 


एकतरफा मैच जीती आरसीबी


गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में आरसीबी ने एक तरफा जीत दर्ज की. 172 रनों की पीछा करने उतरी आरसीबी ने इस मैच में 8 विकेट से जीत अपने नाम की. टीम की ओर से फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 3 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: ताबड़तोड़ बैटिंग ने बटलर को बनाया 'प्लेयर ऑफ द मैच', पढ़ें हाफ सेंचुरी को लेकर क्या दिया रिएक्शन