RCB vs PBKS: कोहली ने जीता टॉस, पंजाब ने अपनी टीम में किए तीन बदलाव, जानें Playing XI
Bangalore vs Punjab: पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. सरफराज़ खान, मोइजेज हनरिक्स और हरप्रीत बरार को आज मौका मिला है.
Bangalore vs Punjab: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 को 48वें मुकबाले में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि पंजाब किंग्स पांचवे स्थान पर है. आरसीबी के 11 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 14 अंक हैं जबकि पंजाब के 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक हैं.
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में शारजाह के मैदान पर अब तक पहले बैटिंग करने वाली टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है. वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने चार मैच जीते हैं. कल दिल्ली कैपिटल्स ने इसी मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और फिर मुंबई इंडियंस जैसी मज़बूत टीम को शिकस्त दी थी. हालांकि, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है.
पंजाब किंग्स ने आज अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. सरफराज़ खान, मोइजेज हनरिक्स और हरप्रीत बरार को आज मौका मिला है. वहीं आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बराडर, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल