Bangalore vs Punjab: शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के 48वें मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स के बेहद रोमांचक मुकाबले में छह रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कोहली की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. आरसीबी की 12 मैचों में यह आठवीं जीत है. वो 16 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है.  


एक बार फिर फुस्स हुआ पंजाब का मिडिल ऑर्डर


बैंगलोर से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. इस समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब की टीम यह मुकाबला आसानी से जीत लेगी, लेकिन उसका मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फुस्स हो गया, जिससे टीम को छह रनों से हार का सामना करना पड़ा. 


पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े. इसके अलावा केएल राहुल ने 39 और एडम मार्करम ने 20 रन बनाए. वहीं निकोलस पूरन 03, सरफराज़ खान 00 और शाहरुख खान 16 रनों पर आउट हुए. अंत में मोइसेस हेनरिक्स 9 गेंदो 12 रन और हरप्रीत बरार दो बॉल तीन रन पर नाबाद लौटे.


बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर मैच जिताऊ प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा शाहबाज़ अहमद और जॉर्ज गार्टन को एक-एक सफलता मिली.


मैक्सवेल ने खेली शानदार पारी 


इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और देवदत्त पडिकल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की. कोहली के रूप में आरसीबी का पहला विकेट गिरा. उन्होंने 24 गेंदो में एक छक्के और दो चौके की बदौलत 25 रन बनाए. इसके बाद आरसीबी की पारी अचानक से लड़खड़ा गई और उसने 68 पर ही दूसरा और फिर 73 रनों पर तीसरा विकेट खोया. पहले डैनियल क्रिस्टियन 00 और फिर देवदत्त पडकिल 40 पर आउट हुए. 


पहले छह ओवर में बिना किसी विकेट के 54 रन बनाने वाली आरसीबी 12वें ओवर में सिर्फ 73 रनों पर अपने तीन अहम विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया. उन्होंने सिर्फ 33 गेंदो में 57 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले. दूसरे हाफ में मैक्सवेल का यह तीसरा अर्धशतक है. वहीं एबी डिविलिर्स 18 गेंदो में 23 रन बनाए. एबी के बल्ले से एक चौका और दो छक्के निकले. अंतिम दो ओवर में एक बार फिर आरसीबी ने लगातार विकेट गंवाए. इस दौरान मैक्सवेल 57, एबी 23, शाहबाज अहमद 08 और जॉर्ज गार्टन 00 पर आउट हुए. वहीं हर्षल पटेल 01 और केएस भरत 00 पर नाबाद लौटे.  


पंजाब किंग्स के लिए मोइसेस हेनरिक्स ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट लिए. साथ ही मोहम्मद शमी ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं हरप्रीत बरार ने काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 26 रन दिए.