Bangalore vs Punjab: रविवार को शारजाह के मैदान में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दोपहर साढे तीन बजे से खेला जाएगा. आरसीबी कल पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा मज़बूत करने की कोशिश करेगी.
अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में जुटी आरसीबी की टीम 11 मैचों में सात जीत और चार हार से 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दो और अंक से आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी.
वहीं पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी. केकेआर के खिलाफ पांच विकेट की जीत से पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है. हालांकि, टीम 12 मैचों में पांच जीत से 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पांचवें स्थान पर है.
हालांकि, आरसीबी के खिलाफ पंजाब की टीम की राह आसान नहीं होगी. कप्तान विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे हैं. साथ ही उनके साथी सलामी बल्ललेबाज़ देवदत्त पडिकल भी अच्छी लय में हैं. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल की शानदार फॉर्म टीम को और मज़बूत बनाती है. इसके अलावा आरसीबी के पास मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज हैं. चहल ने खराब फॉर्म से उबरकर अच्छी वापसी की है, जिससे आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है.
दूसरी तरफ पंजाब की टीम एक बार फिर कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की विश्वसनीय सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी. राहुल और अग्रवाल ने केकेआर के खिलाफ अच्छी पारियां खेली थीं और आरसीबी के खिलाफ टीम इस जोड़ी से एक बार फिर अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी. मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके केकेआर के खिलाफ पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और आरसीबी के खिलाफ ये दोनों इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलिर्स, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन और युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडम मार्करम, शाहरुख खान, दीपक हूडा, फैबियन एलन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और क्रिस जॉर्डन.