इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 49वें मुकाबले को आखिरकार रद्द करार दे दिया गया. शाम से ही बारिश की रुकावट के चलते मैच में बार बार देरी होती रही. अंत में अपायर्स ने पिच का मुआयना करने के बाद  फैसला किया कि मैच पांच पांच ओवर का खेला जाएगा. लेकिन मैच पूरा होता इससे पहले ही एक बार फिर ज़ोरदार बारिश शुरु हो गई और मैच को वहीं रोक देना पड़ा. इस मैच में दोनों टीमों को एक- एक अंक मिला है.


इस मैच के रद्द होने की वजह से अब राजस्थान के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. बैंगलोर की टीम भी अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.




बारिश से पहले ही टॉस हो चुका था और राजस्थान ने बैंगलोर को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया था. करीब साढ़े ग्यारह बजे रात में जब पांच पांच ओवर का मुकाबला शुरु हुआ तो बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली रंग में दिखे. कोहली ने पारी का पहला ओवर डालने आए वरुण एरोन की पहली दो गेंदों पर दो छक्के जड़ कर मैच में रोमांच ला दिया.




पहले ओवर में बैंगलोर के बल्लेबाज़ों ने 23 रन बटोर और टीम को मज़बूत शुरुआत दी. लेकिन अगला ओवर करने आए श्रेयस गोपाल ने पहली तीन गेंदों पर 12 रन देने के बाद हैट्रिक लेकर मैच पलट दिया. उन्होंने अपने ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली को आउट किया. पांचवी पर डिविलियर्स (10) को रवाना किया और आखिरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस (0) का भी विकेट ले लिया.

इस हैट्रिक के बाद बैंगलोर की टीम वापसी नहीं कर पाई और पांच ओवर में सात विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 62 रन ही लग पाए.




पांच ओवर में 26 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरे राजस्थान के बल्लेबाज़ भी रंग में दिखे. संजू सैमसन और लिविंगस्टोन (11)के बीच पहले विकेट के लिए 3.1 ओवर में 41 रनों की साझेदारी हुई. तभी चहल की दूसरी गेंद पर सैमसन (28) रन बनाकर आउट हो गए. सैमसन के जाते ही एक बार फिर ज़ोरदार बारिश ने बैंगलोर के मैदान को भिगोना शुरु कर दिया.

ऐसे में अंपायर्स ने मैच में दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिया और मैच को रद्द कर दिया. राजस्थान की तरफ से गोपाल ने अपने आईपीएल करियर की पहली हैट्रिक ली. उनके अलावा ओशेन थॉमस ने दो और रियान पराग, जयदेव उनदकट को एक एक सफलता हाथ लगी.