आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीज़न किसी मैच में पहली बार बारिश ने अड़ंगा डाला है.
बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. इस सीज़न में दोनों टीमों की ये दूसरी भिड़ंत है. दो अप्रैल को जयपुर में हुए मुकाबले में राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेटों से शिकस्त दी थी.
आज के मैच में रास्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. एश्टन टर्नर की जगह पर महिपाल लोमरोर को टीम में जगह दी गई है, जबकि बैंगलोर ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. पवन नेगी और कुलंत खजरोलिया को टीम में शामिल किया गया है. वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को बाहर कर दिया गया है.
इस सीज़न अब कोहली की टीम के लिए कुछ नहीं बचा है. बैंगलोर 12 मुकाबले खेल चुकी है और उनमें से आठ में उसे हार का मुह देखना पड़ा है. ऐसे में उनकी टीम इस मैच में बिना किसी खौफ और दबाव के मैदान पर उतरेगी. हालांकि रास्थान के लिए ये मुकाबला करो या मरो से कम नहीं है. राजस्थान रॉयल्स इस सीज़न 12 में से सात मुकाबले पहले ही गंवा चुकी है. ऐसे में अगर उसे प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को ज़िंदा रखना है तो हर हार में इस मुकाबले को जीत के साथ खत्म करना होगा. यहां देखें, आईपीएल की अंकतालिका में कौन-सी टीम किस पायदान पर है.