Bangalore vs Hyderabad: अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 142 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. वहीं बैंगलोर के लिए पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. रिद्धिमान साहा की जगह आज ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा 10 गेंदो में 13 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी करके टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया था. लेकिन हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फुस्स हो गया, जिसकी वजह से वो बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रहे. 


रॉय ने 38 गेंदो में पांच चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. वहीं केन विलियमसन ने 29 गेंदो में 31 रनों की पारी खेली. विलियमसन के बल्ले से चार चौके निकले. इसके बाद प्रियम गर्ग ने 15, अब्दुल समद ने 01 और रिद्धिमान साहा ने 10 रन बनाए. हैदराबाद ने सिर्फ दो रनों के भीतर अपने तीन विकेट गंवाए थे. अंत में जेसन होल्डर 16 और राशिद खान 07 ने टीम का स्कोर 140 के पार पहुंचाया.  


वहीं बैंगलोर के लिए हर्षल पटेल ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा डैन क्रिश्चिन ने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट लिए. साथ ही युजवेंद्र चहल और जॉर्ज गार्टन को एक-एक विकेट मिला.