RCB vs SRH: निर्णायक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
आईपीएल सीजन-11 के निर्णायक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर सामना सनराइजर्स हैदरबाद के साथ है. मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा. बेंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को मात देकर अपने प्लेऑफ में जाने की संभावानाओं के किसी तरह जिंदा रखा है.
![RCB vs SRH: निर्णायक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर rcb vs srh ipl 2018 sunrisers hyderabad vs royal challengers bangalore RCB vs SRH: निर्णायक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/05/pjCRD3p4IH.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरू: आईपीएल सीजन-11 के निर्णायक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर सामना सनराइजर्स हैदरबाद के साथ है. मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा. बेंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को मात देकर अपने प्लेऑफ में जाने की संभावानाओं के किसी तरह जिंदा रखा है.
बेंगलोर का प्रदर्शन हालांकि कुछ खास नहीं रहा है और बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के जिम्मे ही है. कोई और बल्लेबाज अभी तक इन दोनों की छांव से निकल कर टीम के लिए बड़ा योगदान नहीं दे पाया है.
ऐसा नहीं है कि टीम में अच्छे बल्लेबाजों की कमी है. ब्रेंडन मैक्कलम, मोइन अली जैसे अच्छे बल्लेबाज टीम के पास हैं लेकिन वे बल्ले से नाकाम ही रहे हैं.
मनदीप सिंह भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम ने जरूर निचले क्रम में टीम को कुछ हद तक संभाला है.
गेंदबाजी में उमेश यादव ने जिम्मेदारी लेते हुए टीम का भार संभाला तो वहीं मोहम्मद सिराज ने उनका बखूबी साथ दिया. स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर भी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं अगर हैदराबाद की बात की जाए तो टीम बल्लेबाजी में अपने कप्तान केन विलियमसन के जिम्मे है. उन्होंने अभी तक कुल 544 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट से आगे बढ़ते हुए ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला भी बोलने लगा है. उन्होंने अभी तक कुल 369 रन बनाए हैं.
बल्लेबाजी में धवन और विलियमसन के अलावा कोई और आगे नहीं आ पाया है. युसुफ पठान, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने में सफल नहीं रहे हैं.
टीम की ताकत उसकी गेंदबाजी है और इसी के दम पर वह लगातार जीत के रास्ते पर बनी हुई है. राशिद खान, शाकिब, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा जैसे गेंदबाजों के रहते टीम ने छोटे से छोटे से लक्ष्य का बचाव किया है.
टीमें (सम्भावित) :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम - विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, सरफराज खान, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, दीपक हुड्डा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)