बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में हैदराबाद पूरे ओवर खेलने के बाद तीन विकेट खोकर 203 रन ही बना सकी और मैच हार गई.
इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर आ गई है. इसके अलावा आरसीबी आईपीएल सीजन-11 के प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.
हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 81 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया और सात चौके तथा पांच छक्के लगाए. उनके अलावा मनीष पांडे ने 38 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए और एलेक्स हेल्स ने 24 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए.
इससे पहले, इस पूरे सीजन में मजबूत मानी जा रही हैदराबाद की गेंदबाजी इस मैच में एबी डिविलियर्स, मोइन अली और कोलिन डी ग्रांडहोम के सामने धरी की धरी रह गई. डिविलियर्स ने 39 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली. वहीं अली ने 34 गेंदों में छह चौके और दो चौकों के साथ अपने खाते में 65 रन डाले.
कोलिन ने अंत में 17 गेंदों में 40 रन बनाए जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल हैं. हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने तीन विकेट लिए. सिद्धार्थ कौल को दो सफलताएं मिलीं. वहीं मेहमान टीम के लिए राशिद ने तीन सफलताएं हासिल कीं जबकि सिद्धार्थ के हिस्से दो विकेट आए. संदीप को एक विकेट मिला.
हैरदराबाद के लिए सबसे महंगे गेंदबाज बसिल थम्पी रहे जिन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 70 रन खर्च कर डाले. थम्पी आईपीएल के इतिहास में चार ओवर में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए.