आईपीएल 2021 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी. शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में हैदराबाद की जीत का दारोमदार कप्तान डेविड वॉर्नर के कंधों पर होगा. कप्तान वॉर्नर और साहा की सलामी जोड़ी पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पायी थी. टीम को इस मैच में दोनों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. मध्यक्रम का दारोमदार एक बार फिर जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे के कंधों पर होगा. दोनों ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाए थे. 


गेंदबाजी में हैदराबाद की टीम चाहेगी कि भुवनेश्वर कुमार जल्द से जल्द अपनी लय हासिल कर लें. भुवनेश्वर पिछले मैच में खासे महंगे साबित हुए थे. टीम को यॉर्कर स्पेशलिस्ट नटराजन और संदीप शर्मा से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. राशिद खान और मोहम्मद नबी के चलते हैदराबाद का स्पिन विभाग बेहद मजबूत नजर आता है. दोनों ही ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और दो दो विकेट अपने नाम किए थे. 


वॉर्नर से होगी बड़ी पारी की उम्मीद 


SRH को इस मैच में अपने कप्तान डेविड वॉर्नर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वॉर्नर पिछले मैच में केवल तीन रन बनाकर आउट हो गए थे. उनके साथ एक बार फिर साहा सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं. टीम को दोनों से तेज पारी की उम्मीद होगी. इसके बाद तीसरे नंबर पर मनीष पांडे और चौथे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. दोनों ही ने पिछले मैच में आकर्षक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. निचले क्रम में विजय शंकर और अब्दुल समद की पॉवर हिटिंग टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में मददगार साबित हो सकती है. 


आरसीबी के लिए राशिद से पार पाने की होगी चुनौती 


पिछले मैच में राशिद खान ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. आरसीबी की टीम के लिए उनका सामना करना बेहद चुनौतिपूर्ण होगा. स्पिन में मोहम्मद नबी भी बखूबी अपनी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. हैदराबाद की तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर और संदीप शर्मा के कंधों पर होगी. डेथ ओवरों में यॉर्कर स्पेशलिस्ट नटराजन बेहद कारगर साबित हो सकते हैं.


ये हो सकती है सनराईजर्स हैदराबाद की Playin 11


डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा और भुवनेश्वर कुमार.  


यह भी पढ़ें 


KKR vs MI: दो ओवर में पांच विकेट लेकर आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास, KKR के लिए ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज


IPL 2021: पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया संजू सैमसन का समर्थन, कहा- सिंगल नहीं लेने का फैसला था सही