नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का 51वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदरबाद के बीच खेला जाएगा. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना होगा.


वहीं सनराइजर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. सनराइजर्स ने 12 में से अपने 9 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कायम है जबकि आरसीबी की टीम 5 मैच में जीत दर्ज कर सातवें पायदान पर मौजूद है.


बेंगलोर का प्रदर्शन हालांकि कुछ खास नहीं रहा है और बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के जिम्मे ही है. कोई और बल्लेबाज अभी तक इन दोनों की छांव से निकल कर टीम के लिए बड़ा योगदान नहीं दे पाया है.


वहीं अगर हैदराबाद की बात की जाए तो टीम बल्लेबाजी में अपने कप्तान केन विलियमसन के जिम्मे है. उन्होंने अभी तक कुल 544 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट से आगे बढ़ते हुए ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला भी बोलने लगा है. उन्होंने अभी तक कुल 369 रन बनाए हैं.



टॉस - सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.


बदलाव: सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किए हैं. बसिल थम्पी की टीम में वापसी हुई है. थम्पी को भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.


टीम:


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम - विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, सरफराज खान, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.


सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, दीपक हुड्डा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, बसिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा.