RCB-W vs DC-W: दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 60 रनों से हराया, शैफाली-तारा का शानदार प्रदर्शन

RCB-W vs DC-W WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हरा दिया. टीम के लिए शैफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया.

ABP Live Last Updated: 05 Mar 2023 06:51 PM
WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने 60 रनों से दर्ज की शानदार जीत

DC W vs RCB W: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हरा दिया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 223 रन बनाए. इस दौरान शैफाली वर्मा ने 84 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए तारा ने 5 विकेट झटके.

WPL Live: आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों में चाहिए 74 रन

DC W vs RCB W Live: आरसीबी ने 18 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मेगन शट्ट 19 रन बनाकर खेल रही हैं. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 74 रनों की जरूरत है.

WPL Live: आरसीबी का 7वां विकेट गिरा, 15 ओवरों में बनाए 116 रन

DC W vs RCB W: आरसीबी ने 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए हैं. टीम का 7वां विकेट शोबना के रूप में गिरा. वे 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. 

WPL Live: आरसीबी का छठा विकेट गिरा

DC W vs RCB W Live: आरसीबी का छठा विकेट गिरा. कनिका आहूजा बिना खाता खोले ही आउट हुईं. दिल्ली के लिए तारा अब तक 4 विकेट ले चुकी हैं.

WPL Live: आरसीबी को लगा चौथा झटका, 9 रन बनाकर आउट हुईं दीक्षा

DC W vs RCB W Live: आरसीबी का चौथा विकेट दीक्षा कसाट के रूप में गिरा. वे 11 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुईं. आरसीबी अब बैकफुट पर है. टीम ने 11 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए





WPL Live: आरसीबी को लगा तीसरा झटका, पैरी 31 रन बनाकर आउट

DC W vs RCB W Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तीसरा झटका लगा. एलिसा पैरी 19 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 5 चौके लगाए. आरसीबी ने 10.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 89 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 57 गेंदों में 135 रनों की जरूरत है.

WPL Live: आरसीबी ने 8 ओवरों में बनाए 66 रन

RCB W vs DC W Live: आरसीबी ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 66 रन बना लिए हैं. इस समय एलिसा पैरी 11 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रही हैं. दूसरे छोर पर दीक्षा कसाट डटी हुई हैं.

WPL Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगा दूसरा झटका, मंधाना आउट होकर लौटी पवेलियन

RCB W vs DC W Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला विकेट सोफी डिवाइन के रूप में गिरा. वे 11 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुईं. उनके ठीक बाद स्मृति मंधाना आउट होकर पवेलियन लौट गईं. वे 23 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुईं. मंधाना ने 5 चौके और एक छक्का लगाया.

WPL Live: आरसीबी ने 2 ओवरों में बनाए 17 रन

RCB W vs DC W Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 ओवरों में 17 रन बना लिए हैं. टीम के लिए स्मृति मंधाना 8 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रही हैं. दूसरे छोर पर सोफी डिवाइन डटी हुई हैं.

WPL Live: आरसीबी के लिए मंधाना और डिवाइन कर रही हैं ओपनिंग

DC W vs RCB W Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए स्मृति मंधाना और शोफिया डिवाइन ओपनिंग कर रही हैं.

WPL Live: दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर को दिया 224 रनों का लक्ष्य

DC W vs RCB W Live: दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 223 रन बनाए. मारिजान काप ने 17 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 15 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए.

WPL Live: दिल्ली ने 19 ओवरों में बनाए 211 रन

RCB W vs DC W Live: दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवरों में 211 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मारिजान काप 14 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रही हैं. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए हैं. दूसरे छोर पर जेमिमा 15 रन बनाकर टिकी हुई हैं.

WPL Live: दिल्ली ने 17 ओवरों में बनाए 187 रन

DC W vs RCB W Live: दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मारिजान काप 13 रन और जेमिमा 12 रन बनाकर खेल रही हैं.

WPL Live: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, 84 रन बनाकर आउट हुईं शैफाली

DC W vs RCB W Live: दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट शैफाली वर्मा के रूप में गिरा. वे तूफानी पारी के बाद आउट हुईं. शैफाली ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. दिल्ली ने 15.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 165 रन बना लिए हैं. अब मारिजान काप और जेमिमा रोड्रिग्ज बैटिंग कर रही हैं. बैंगलोर को हीथर नाइट ने सफलता दिलाई. 





WPL Live: दिल्ली कैपिटल्स को लगा पहला झटका, लैनिंग 72 रन बनाकर आउट

RCB W vs DC W Live: दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट मेग लैनिंग के रूप में गिरा. वे 43 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुईं. दिल्ली ने 14.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बना लिए हैं. 

WPL Live: दिल्ली ने 14 ओवरों में बनाए 153 रन

DC W vs RCB W Live: दिल्ली कैपिटल्स ने 14 ओवरों में 153 रन बना लिए हैं. शैफाली वर्मा ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए हैं. जबकि मेग लैनिंग 64 रन बनाकर खेल रही हैं. इन दोनों के बीच 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.





WPL Live: दिल्ली ने 12 ओवरों में बनाए 135 रन

DC W vs RCB W Live: दिल्ली कैपिटल्स ने 12 ओवरों में 135 रन बना लिए हैं. शैफाली वर्मा 40 गेंदों में 77 रन बनाकर खेल रही हैं. जबकि मेग लैनिंग 32 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रही हैं. लैनिंग ने 10 चौके लगाए हैं.

WPL Live: मेग लैनिंग ने भी जड़ा शानदार अर्धशतक

DC W vs RCB W Live: शैफाली के बाद मेग लैनिंग ने भी अर्धशतक पूरा किया. वे 31 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर बनाकर खेल रही हैं. टीम का स्कोर 118 रन हो चुका है.



WPL Live: शैफाली वर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

DC W vs RCB W Live: दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवरों में 105 रन बना लिए हैं. टीम के लिए शैफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बना लिए हैं. दूसरी ओवर मेग लैनिंग भी अर्धशतक के करीब हैं. वे 47 रन बनाकर खेल रही हैं.

WPL Live: दिल्ली ने 8 ओवरों में बनाए 72 रन

DC W vs RCB W Live: दिल्ली कैपिटल्स ने 8 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 72 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मेग लैनिंग 23 गेंदों में 36 रन और शैफाली वर्मा 25 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रही हैं.


 





WPL Live: दिल्ली कैपिटल्स ने 5 ओवरों में बनाए 37 रन

DC W vs RCB W Live: दिल्ली कैपिटल्स ने 5 ओवरों में 37 रन बना लिए हैं. मेग लैनिंग 15 रन और शैफाली वर्मा 21 रन बनाकर खेल रही हैं. शैफाली ने दो चौके और एक छक्का लगाया है.

WPL Live: दिल्ली कैपिटल्स की अच्छी शुरुआत, 2 ओवरों में बनाए 17 रन

DC W vs RCB W Live: दिल्ली कैपिटल्स की अच्छी शुरुआत हुई है. टीम ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 17 रन बना लिए हैं. मेग लैनिंग 7 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर खेल रही हैं. दूसरे छोर पर शैफाली वर्मा 7 रन बनाकर डटी हुई हैं.

WPL Live: दिल्ली के लिए मेग लेनिंग और शैफाली कर रही हैं ओपनिंग, मुकाबले का हुआ आगाज

DC W vs RCB W: दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा ओपनिंग कर रही हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रेणुका सिंह को पहला ओवर दिया है. 

WPL Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन

DC W vs RCB W Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शट्ट, रेणुका सिंह

WPL Live: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

DC W vs RCB W Live: दिल्ली कैपिटल्स: शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस

DC W vs RCB W Live: बैंगलोर ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

WPL Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स और बैंगलोर के बीच खेले जाने वाला यह दूसरा मैच है.

RCB-W vs DC-W Live: दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव मैच अपडेट

WPL Live: नमस्कार. वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

RCB-W vs DC-W WPL 2023 LIVE Score: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम बैंगलोर काफी मजबूत है. वहीं दूसरी ओर मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम दिल्ली में भी काफी दम है. ये दोनों ही टीमें काफी संतुलित हैं और अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगी.


दिल्ली और बैंगलोर के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. लिहाजा मैच की शुरुआत में हल्की गर्मी रहेगी. यहां का तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां की पिच को बनाने में लाल मिट्टी का इस्तेमाल हुआ. इस मैदान पर बड़ा स्कोर बन सकता है. यहां दोनों ही टीमों के स्कोर करने का अच्छा मौका है.










प्लेइंग इलेवन - 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शट्ट, रेणुका सिंह


दिल्ली कैपिटल्स: शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.