WPL: वूमेन्स प्रीमियर लीग का 16वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच में खेला गया है. इस मैच में आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया. यह मैच बैंगलोर के लिए करो या मरो वाला मैच था, और बैंगलोर ने शान के साथ क्रिकेट खेला. बैंगलोर की ओपनर सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में 99 रन की पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया. सोफी डिवाइन ने अपनी इस पारी में 8 छक्के और 9 चौके भी लगाए. सोफी डिवाइन की इस पारी की वजह से बैंगलोर ने सिर्फ 15.3 ओवर में 189 रन बनाकर 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया.
इस मैच में गुजरात ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 188 रन जड़ दिया. गुजरात जायंट्स की ओर से साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एशले गार्डनर ने भी 26 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलकर लौरा का भरपूर साथ दिया. इस पारी में गार्डनर ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. इनके अलावा गुजरात की ओर से सबभिनेनी मेघना ने भी 32 गेंदों में 31 रनों की बढ़िया पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके लगाए.
गुजरात की पारी का बैंगलोर ने दिया करारा जवाब
बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कुछ उन्हें कुछ खास सफलता नहीं पाई. बैंगलोर की ओर से सबसे ज्यादा विकेट श्रेयंका पाटिल ने लिए. श्रेयंका ने 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनके अलावा सोफी डिवाइन और प्रीति बोस को एक-एक विकेट मिला.
हालांकि, आरसीबी ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से गुजरात को शानदार जवाब दिया. उन्होंने पॉवरप्ले के 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 77 रन बना डाले, जो वूमेन्स प्रीमियर लीग में अभी तक का सबसे बड़ा पॉवरप्ले स्कोर है. आरसीबी की पारी यहीं नहीं रुकी। उसके बाद सोफी डिवाइन का एक भयंकर तूफान आया। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि वह महिला आईपीएल का पहला और वर्ल्ड महिला क्रिकेट का सबसे तेज शतक भी लगा सकती है, लेकिन दुर्भाग्यवश वह 99 रन पर आउट हो गई.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी