(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB-W vs GG-W, WPL 2023: सोफी डिवाइन ने खेली तूफानी पारी, आरसीबी ने गुजरात को आसानी से हराया
WPL 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग में आरसीबी ने सोफी डिवाइन की तूफानी पारी के बदौलत गुजरात को हराकर बाकी सभी टीमों को अपना असली तेवर दिखाया है. आइए आपको सोफी की शानदार पारी के बारे में बताते हैं.
WPL: वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की वापसी हो चुकी है. इस टीम ने लगातार पांच मैच हारने के बाद शानदार वापसी की है. शनिवार को महिला आईपीएल का 16वां मैच बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला गया लेकिन आरसीबी की सोफी डिवाइन ने अकेले ही गुजरात को हरा दिया.
गुजरात ने बैंगलोर को 189 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन सोफी डिवाइन की भरपूर मदद से आरसीबी ने इस मैच को 16वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया. आरसीबी की ओर से ओपनिंग करने वाली सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में 99 रनों की एक बेहद तूफानी पारी खेली, जिसके आगे गुजरात के गेंदबाज बेबस नजर आए. एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि डिवाइन टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक वाले खुद अपने रिकॉर्ड को ही तोड़ देंगी. आपको बता दें कि महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड सोफी डिवाइन के नाम पर ही है. उन्होंने 36 गेंदों में शतक बनाया था, लेकिन आज वह 36 गेंदों पर 99 रन बनाकर आउट हो गई.
सोफी ने खेली बेहतरीन पारी
बहरहाल, सोफी की इस पारी न सिर्फ बैंगलोर को करो या मरो वाले मैच में शानदार जीत दिलाई बल्कि टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर ओरेंज कैप भी हासिल कर ली. वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल में अब सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी सोफी डिवाइन के नाम पर हो गया है. सोफी इस मैच में महिला आईपीएल का पहला शतक लगाने से चूक गई. सोफी ने इस पारी में 8 छक्के और 9 चौके लगाए.
सोफी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. सोफी ने अपनी इस पारी के बाद प्रजेंटेशन में मेग लैनिंग से ओरेंज कैप लेने पर कहा कि, किसी भी चीज में मेग को हराना हमेशा अच्छा लगता है. आज मैं अपने ज़ोन में थी. मुझे टीम को जल्द से जल्द मैच जिताना था, इसलिए 99 रन पर आउट होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. सोफी ने आगे कहा कि शायद अभी भी हम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी