RCB vs MI Eliminator WPL 2024: इन दिनों महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में सभी लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों ने प्लेऑफ में जगह हासिल की है. नंबर वन पर रहने वाली दिल्ली ने डायरेक्ट फाइनल का टिकट कटा लिया है. वहीं नंबर दो और तीन पर रहने वाली मुंबई और बैंगलोर के बीच 15 मार्च, शुक्रवार (आज) को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. 


इस एलिमिनेटर को जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. अब यहां एक सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या आरसीबी की महिला टीम पुरुषों से पहले चैंपियन बनेगी? तो इसका जवाब 'हां' हो सकता है. आरसीबी की पुरुष टीम ने आईपीएल के 16 सीज़न खेलने के बाद कोई ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन सिर्फ दूसरा सीज़न खेल रही आरसीबी की महिला टीम यह कारनामा कर सकती है. 


क्या आसान होगा मुंबई को हराना?


एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मुंबई इंडियंस को हराना इतना आसान नहीं होगा. अब तक मौजूदा सीज़न में दोनों ने लीग में एक दूसरे के खिलाफ दो मुकाबले खेल लिए हैं और तीसरे मुकाबले के लिए एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी. लीग स्टेज के पहले मुकाबले में आरसीबी को मुंबई के खिलाफ 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरे लीग मैच में आरसीबी ने मुंबई को शिकस्त दी थी, जो टीम का आखिरी लीग मैच था. इस तरह आरसीबी लगातार मुंबई के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलेगी.


पहले सीज़न में मुंबई बनी थी चैंपियन


बता दें कि मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीज़न जीता था. हरमनप्रीत कौर की कप्ताना वाली मुंबई को हराना इतना आसान नहीं होगा. मुंबई टाइटल डिफेंड करने के इरादे से आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, जबकि आरसीबी पहले टाइटल की खोज में मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होगा. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: एमएस धोनी इस बार खेलेंगे आखिरी आईपीएल? दिग्गज से मिला बड़ा इशारा