WPL 2024 Final: गज़ब की दीवानगी! RCB की जीत के बाद बैंगलोर में सड़क पर उतरे फैंस, वीडियो वायरल
WPL 2024 Title: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम किया. टीम की जीत के बाद बैंगलोर में फैंस सड़कों पर उतर आए.
RCB WPL 2024 Title: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पास शायद सबसे वफादार फैंस हैं. लंबे वक़्त तक कोई ट्रॉफी न जीत पाने वाली टीम को फैंस हर बार गज़ब के उत्साह से सपोर्ट करते हैं. लेकिन अब आरसीबी की महिला टीम ने फैंस को ट्रॉफी के रूप में बड़ा तोहफा दिया है. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया.
आरसीबी को खिताब जीतता देख फैंस के अलग ही दीवानापन देखने को मिला. बैंगलोर में फैंस आरसीबी की जीत के बाद सड़क पर उतर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बड़ी तादाद में फैंस सड़क पर नज़र आ रहे हैं. इन फैंस के अंदर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. सड़क उतरे फैंस ज़ोर-ज़ोर से 'आरसीबी' के नारे लगाते हुए नज़र आए. किसी भी फ्रेंचाइज़ी के लिए आपको शायद ही ऐसी दीवानगी देखने को मिले.
MADNESS IN BANGALORE 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2024
- ONE OF THE BEST FANS IN SPORTING HISTORY.pic.twitter.com/mDQB1lz0fu
ABSOLUTE CRAZY SCENES IN BANGALORE 🔥🤯pic.twitter.com/AaOFbdCPm5
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2024
दिल्ली को हराकर जीता खिताब
लीग के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती थी. दिल्ली पिछले सीज़न की रनरअप थी. हालांकि इस बार भी वह रनरअप ही रहे. लेकिन आरसीबी के लिए उन्हें हराना इतना आसान नहीं था.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी दिल्ली की टीम 18.3 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई. हालांकि टीम को शुरुआत बड़ी अच्छी मिली थी. टीम ने पहला विकेट 7.1 ओवर में 64 रन के स्कोर पर गंवाया था. लेकिन फिर टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने सूझबूझ भरी बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 2 विकेट पर जीत दर्ज की. टीम के लिए एलिस पेरी ने 37 गेंदों में 4 चौके लगाकर 35* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. वहीं ओपनिंग पर उतरीं सोफी डिवाइन ने 32 (27 गेंद) रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल रहे. इसके अलावा कप्तान स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 31 (39 गेंद) रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
AFG vs IRE: अफगानिस्तान ने बिखेरा जलवा, दूसरे टी20 में आयरलैंड को रौंद लिया बदला!