Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का आज (21 मार्च) 19वां मैच खेला जाएगा. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियस की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. महिला आईपीएल 2023 में यह दोनों ही टीमों का अंतिम लीग मैच है. इस मुकाबले में मुंबई का इरादा बड़े अंतर से जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने पर होगा. वहीं, आरसीबी की टीम सीजन का आखिरी मैच जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी. बता दें कि आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.


दूसरे नंबर पर है मुंबई इंडियंस
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो मुंबई की टीम दूसरे नंबर पर है. इस लीग में जो टीम पहले स्थान पर रहेगी वह सीधे फाइनल में पहुंचेगी. जबकि दूसरे और तीसने नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. ऐसे में आज के मैच में मुंबई इंडियंस का इरादा RCB को बड़े अंतर से हराकर फिर से पहले स्थान पर फिनिश करने पर होगा.


1. कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के बीच मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के बीच 21 मार्च को मैच खेला जाएगा.


2. कहां पर खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के बीच मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.


3. भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के बीच मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू होगा. वहीं मैच से आधा घंटा पहले यानी 3 बजे टॉस होगा.


4. किस चैनल पर देख सकेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. इसके अलावा जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. मैच की पल-पल की अपडेट्स https://www.abplive.com/ पर भी उपलब्ध रहेगी. 


आरसीबी और मुंबई इंडियंस की महिला टीमें


आरसीबी की महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), कनिका आहूजा, शोभना आशा, एरिन बर्न्स, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, दिशा कासत, पूनम खेमनार, हीथर नाइट, श्रेयंका पाटिल, सहाना पवार, एसिल पैरी, प्रीती बोस रेणुका सिंह, इंद्राणी रॉय, मेगन शूट, डेन वान नाइकर्क, कोमल जंजाड.


मुंबई इंडियंस की महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव.


यह भी पढ़ें:


Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में अब तक भारत की झोली खाली, लोगों ने उठाए सवाल; ऐसे बचाव में उतरे रवि शास्त्री