Virat Kohli In ODI Cricket: विराट कोहली का वनडे रिकार्ड शानदार है. हालांकि, पिछले लंबे वक्त तक विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझते रहे, लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगााकर फॉर्म में वापसी की. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 1020 दिनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का आंकड़ा पार किया. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 44 शतक लगा चुके हैं. वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से 5 शतक पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक दर्ज हैं.


क्या सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ पाएंगे विराट कोहली?


क्या विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकार्ड तोड़ पाएंगे? भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच संजय बांगर ने इस सवाल का जवाब दिया है. संजय बांगर ने कहा कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 44 शतक लगा चुके हैं. इस बल्लेबाज का करियर शानदार रहा है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि इस साल टीम इंडिया तकरीबन 27 वनडे मैच खेलेगी. मेरा मानना है कि विराट कोहली अगर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो वह इस आंकड़े तक पहुंच जाएंगे.


क्या कहते हैं आंकड़े?


गौरतलब है कि विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में 44 शतक लगा चुके हैं. जबकि भारतीय टीम के पूर्न महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे फॉर्मेट में 49 शतक दर्ज है. इस तरह विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने के लिए 6 शतक लगाने होंगे. दरअसल, भारतीय टीम साल 2023 में तकरीबन 27 वनडे मैच खेलेगी. इस तरह विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर का रिकार्ड तोड़ सकते हैं. वहीं, विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में 44 शतक लगाने के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक लगा चुके हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक का रिकार्ड दर्ज है.


ये भी पढ़ें-


BCCI Meeting: रोहित शर्मा बने रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान, चेतन शर्मा फिर बन सकते हैं चीफ सेलेक्टर


Video: ब्रिस्बेन हीट के खिलाड़ी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, बैट्समैन समेत किसी को नहीं हुआ भरोसा, वीडियो वायरल