IND vs SL, Pune T20: श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 16 रनों से हरा दिया है. इस तरह 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 190 रन ही बना सकी. श्रीलंकाई टीम की जीत हीरो कप्तान दाशुन शनाका रहे. दाशुन शनाका ने बल्लेबाजी में 22 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में 1 ओवर में 4 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. दाशुन शनाका को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
हार पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?
वहीं, इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में गलतियां की. हमारे लिए पावरप्ले अच्छा नहीं रहा. हमने साधारण गलतियां की, जो इस स्तर पर नहीं होना चाहिए, लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि मैदान पर आपके लिए खराब दिन हो सकता है, लेकिन आप उससे काफी कुछ सकते हैं. भारतीय गेंदबाजों पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमने काफी नो बॉल की. इसके लिए आप किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते, नो बॉल करना कोई अपराध नहीं है. साथ ही हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की.
अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं, सूर्यकमार यादव ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. शिवम मावी 15 गेंदों पर 26 रन तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके. श्रीलंका के लिए कसून रजिथा के अलावा दिलशान मधुशंका, और दाशुन शनाका ने 2-2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-