Rishabh Pant Health Update: शुक्रवार सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को काफी चोटें लगी हैं. बहरहाल, ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद एक लोकल ड्राइवर ने उन्हें तत्काल मदद की. उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को सफलतापूर्वक कार से निकलने में मदद की. ऋषभ पंत का फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. ऋषभ पंत की मदद करने वाले लोकल ड्राइवर का नाम सुशील कुमार है. सुशील कुमार ने उस एक्सीडेंट को बयां किया है.


ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट के बाद क्या हुआ?


ऋषभ पंत की मदद करने वाले लोकल ड्राइवर सुशील कुमार के मुताबिक, कार के एक्सीडेंट होने पर वह वहां मदद के लिए दौड़े. हालांकि, वह उस वक्त सड़क की दूसरी साइड अपनी गाड़ी चला रहे थे. सुशील कुमार हरिद्वार से हरियाणा की ओर जा रहे थे. उसी वक्त उन्होंने देखा कि कार का एक्सीडेंट हो गया है, एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई. जिसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत को कार से निकलने में मदद की. सुशील कुमार ने बताया कि उस वक्त तड़के सुबह 4.25 का वक्त हो रहा था.


'खून से लथपथ था ऋषभ पंत का चेहरा'


सुशील कुमार कहते हैं कि मैं जिस साइड चल रहा था, दूसरी ओर मैंने देखा कि तेज गति से आ रही कार का एक्सीडेंट हो गया है. इस घटना के बाद ऋषभ पंत की कार दूसरी साइड आ गई. ऋषभ पंत की कार उस सड़क पर आ गई जो दिल्ली की ओर जाती है. जिसके बाद मैंने अपनी गाड़ी रोकी, उस वक्त तक ऋषभ पंत की गाड़ी में आग लग चुकी थी. मैं कंडक्टर के साथ तुरंत वहां पहुंचा, फिर ऋषभ पंत को कार से बाहर निकाला. हालांकि, इसके बाद तकरीबन 3 और लोग आ गए और ञषभ पंत को कार से निकालने में मदद की. साथ ही उन्होंने कहा कि उस वक्त ऋषभ पंत का चेहरा खून से लथपथ था.


ये भी पढ़ें-


Gautam Gambhir के बयान पर भड़के कई सीनियर भारतीय खिलाड़ी, पूर्व क्रिकेटर को बताया 'लाउडमाउथ'


नए साल पर होगी टी20 वर्ल्ड कप की रिव्यू मीटिंग, रोहित-द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण से बीसीसीआई करेगी बात