Virat Kohli Century: सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज हुए किंग कोहली के मुरीद, देखें किसने क्या कहा
Virat Kohli Century: गुवाहाटी वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान के शतक पर कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दिए.

Twitter On Virat Kohli Century: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. पूर्व भारतीय कप्तान का वनडे फॉर्मेट में यह 45वां शतक है. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट कोहली की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली ट्रेंड कर रहे हैं. इसके अलावा लगातार कई दिग्गज विराट कोहली के शतक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा है कि इसी तरह विराट प्रदर्शन करते रहना, भारत का नाम रौशन करते रहना...
इसी तरह विराट प्रदर्शन करते रहना,
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 10, 2023
भारत का नाम रौशन करते रहना।
Splendid batting performance by the top order!#INDvSL @imVkohli @ImRo45 @ShubmanGill pic.twitter.com/IAfLmEhFAH
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा है कि वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का लगातार दूसरा शतक...
Back to back 💯s for Virat Kohli in ODI👏
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 10, 2023
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ट्वीट किया कि न्यू ईयर में इससे बेहतर क्या हो सकता है... किंग कोहली का शानदार शतक
What could be a better start to the year! Special innings & a superb 73rd century by King @imVkohli 💯#ViratKohli𓃵 #45thODI #INDvsSL #RPSwing pic.twitter.com/zKRj4CEyvW
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) January 10, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि शेर के मुंह में खून लग गया है, इस साल बहुत शिकार होने वाला है...
Sher ke muh khoon lag gaya hai.
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 10, 2023
Is saal bohot shikar hone wale hai! #INDvSL pic.twitter.com/IkFC7dUeo7
वहीं, आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि विराट कोहली के शतक की बदौलत टीम इंडिया का विशाल स्कोर
Virat Kohli's brilliant ton has helped India to a massive total in Guwahati!
— ICC (@ICC) January 10, 2023
Can Sri Lanka chase it down? 🤔#INDvSL | 📝: https://t.co/E7dL6sXpxQ pic.twitter.com/PylWyx2ZFI
श्रीलंका के सामने 374 रनों का लक्ष्य
दिग्गजों के अलावा फैंस लगातार ट्वीट कर विराट कोहली के शतक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गुवाहाटी वनडे मैच की बात करें तो श्रीलंका के सामने 50 ओवर में 374 रनों का लक्ष्य है. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक श्रीलंकाई टीम 22.3 ओवर में 115 रनों पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है.
ये भी पढ़ें-
Video: जानिए श्रीलंका के खिलाफ 45वां वनडे शतक जड़ने के बाद क्या बोले विराट कोहली?
IND vs SL 1st ODI Score Live: श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, उमरान मलिक ने असालंका को भेजा पवेलियन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

