Twitter On Virat Kohli Century: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. पूर्व भारतीय कप्तान का वनडे फॉर्मेट में यह 45वां शतक है. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट कोहली की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली ट्रेंड कर रहे हैं. इसके अलावा लगातार कई दिग्गज विराट कोहली के शतक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा है कि इसी तरह विराट प्रदर्शन करते रहना, भारत का नाम रौशन करते रहना...






पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा है कि वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का लगातार दूसरा शतक...





 


पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ट्वीट किया कि न्यू ईयर में इससे बेहतर क्या हो सकता है... किंग कोहली का शानदार शतक






भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि शेर के मुंह में खून लग गया है, इस साल बहुत शिकार होने वाला है...






वहीं, आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि विराट कोहली के शतक की बदौलत टीम इंडिया का विशाल स्कोर






श्रीलंका के सामने 374 रनों का लक्ष्य


दिग्गजों के अलावा फैंस लगातार ट्वीट कर विराट कोहली के शतक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गुवाहाटी वनडे मैच की बात करें तो श्रीलंका के सामने 50 ओवर में 374 रनों का लक्ष्य है. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक श्रीलंकाई टीम 22.3 ओवर में 115 रनों पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Video: जानिए श्रीलंका के खिलाफ 45वां वनडे शतक जड़ने के बाद क्या बोले विराट कोहली?


IND vs SL 1st ODI Score Live: श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, उमरान मलिक ने असालंका को भेजा पवेलियन