Reaction On Ravi Bishnoi Catch: रवि बिश्नोई जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. सीरीज़ के पहले मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके थे. फिर दूसरे टी20 में बिश्नोई को 2 सफलताएं मिलीं. हालांकि तीसरे मैच में बिश्नोई विकेट नहीं ले सके लेकिन उन्होंने अपने कैच से सभी को सन्न कर दिया. बिश्नोई ने आवेश खान की गेंद पर कैच ज़बदस्त कैच लपका था. कैच इतना शानदार था कि आवेश खान ने कहा कि वह विकेट मेरा था लेकिन जाना रवि बिश्नोई के खाते में चाहिए था. तो आइए जानते हैं बाकी साथी खिलाड़ियों ने बिश्नोई के कैच पर क्या कुछ कहा.
पहले आपको बता दें कि यह कैच चौथे ओवर की पहली गेंद पर ऑफ साइड में 30 यार्ड के घेरे के अंदर लिया गया था. इस कैच के ज़रिए जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 4 रन बनाकर पवलेयिन लौट गए थे. 30 यार्ड के घेरे के अंदर बिश्नोई के पास कैच लेने के लिए बहुत ही कम वक़्त था, लेकिन फिर भी उन्होंने हवा में काफी लंबा उछलकर कैच लपका था. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें सभी ने बिश्नोई के कैच पर बात की. देखें कैच का वीडियो...
कैच पर क्या बोले साथी खिलाड़ी?
वाशिंगटन सुंदर: बिश्नोई के कैच पर सुंदर ने कहा, "सबसे पहले तो मेरे लिए यह अच्छा अवसर था कि मैंने मिडऑन पर खड़े होकर जो भी हुआ उसका पूरा नज़ारा देखा. यह रॉकेट स्पीड के साथ था.
शुभमन गिल: कप्तान शुभमन गिल ने बिश्नोई के कैच पर कहा, "सबसे पहले टीम की जीत से बहुत खुश हूं. सीरीज़ भी जीतेंगे. बिशी (बिश्नोई) ने जो कैच लिया वह अद्भुत था. क्रिकेट एक टीम स्पोर्ट है."
रिंकू सिंह: बिश्नोई के कैच पर रिंकू सिंह ने कहा, "काफी शानदार कैच था. ऐसा नहीं है कि उन्होंने पहली बार ऐसा कैच लिया है. इंटरनेशनल और आईपीएल में बहुत कैच पकड़े."
आवेश खान: बिश्नोई के कैच पर आवेश ने कहा, "वो काफी अच्छा फील्डर है. हमेशा अपनी फील्डिंग पर मेहनत करता है और आज का भी जो कैच था, मतलब, विकेट मेरा है लेकिन जाना उसके खाते में चाहिए." देखें वीडियो...
ये भी पढ़ें...