जानिए कैसे आखिरी के पांच ओवरों में भारत के पक्ष में आ गया था मैच, फिर 6 गेंद में गंवाया मुकाबला
IND vs SL 2nd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज की. इस मैच के आखिरी के 5-6 ओवरों में काफी रोमांच देखने को मिला. आइए जानते हैं सारा रोमांच.
India vs Sri Lanka 2nd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने 16 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में एक वक़्त ऐसा आ गया था, जब लगने लगा था कि यह मैच भारत के पक्ष में आ गया है. इस मैच के आखिरी के 5-6 ओवरों में रोमांचक माहौल बना. इस रोमांच की शुरुआत भारतीय बल्लेबाज़ अक्षर पटले के छक्कों की हैट्रिक के साथ हुई. अक्षर ने पारी का 14वां ओवर लेकर आए हसरंगा के ओवर में तीन छक्के लगाए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी उसी ओवर में एक छक्का लगाकर हसरंगा के ओवर से कुल 26 लिए.
16 ओवर में सूर्या ने गंवाया अपना विकेट
इसके बाद अगले ओवर में दोनों ही बल्लेबाज़ों ने मिलकर कुल 15 रन बटोरे और एक वक़्त ऐसा लगने लगा कि अब मैच में भारतीय टीम के हिस्से में गया है. लेकिन इसके अलगे ही ओवर में सूर्या का विकेट गिरा और भारत के पक्ष में दिखाई देने वाला मैच एक बार फिर पलटा. सूर्या ने इस मैच में 36 गेंदों में 3 चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. उन्हें दिलशान मदुशनका ने अपना शिकार बनाया.
शिवम मावी ने फिर जगाई उम्मीद
सूर्या के आउट होने के बाद लगने लगा कि अब श्रीलंका इस मैच को आसानी से जीत लेगी. लेकिन इसके बाद नंबर आठ पर बल्लेबाज़ी करने आए शिवम मावी ने शानदार पारी खेल एक बार भारतीय टीम की जीत उम्मीद जगाई. पारी के 17वें ओवर में सिर्फ 8 रन आए. इसके बाद अगले यानी 18वें ओवर में शिवम मावी ने 2 छक्के और एक चौका जड़ 17 रन बटोरे और टीम इंडिया को फिर मैच में लाकर खड़ा कर दिया.
आखिरी ओवर में कप्तान शनाका ने दिलाई जीत
अब भारतीय टीम को आखिरी के 2 ओवरों में जीत के लिए 33 रनों की दरकार थी. 19वें ओवर में एक चौके और कुछ सिंगल-डबल के साथ 12 रन आए. इसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 21 रनों का दरकार थी और शिवम मावी को अगले ओवर की स्ट्राइक लेनी थी. 21 रनों को बचाने के लिए श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने गेंद अपने हाथ में ली और आखिरी ओवर फेंकने चले आए.
इस ओवर की पहली गेंद पर शिवम मावी ने सिंगल के ज़रिए अक्षर पटले को स्ट्राइक दी. इसके बाद दूसरी गेंद पर 2 रन आए और तीसरी गेंद पर कप्तान शनाका ने अक्षर पटेल को पवेलियन भेज मैच पूरी तरह से अपनी ओर खींच लिया. इसके बाद तीन गेंदों में सिर्फ एक रन बना और शिवम मावी ने आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवाया. इस तरह से श्रीलंका ने 16 रनों से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें...
IND vs SL 2nd T20I: अक्षर पटेल की तूफानी पारी से बदला मैच का रुख, हसरंगा पर लगाई छक्कों की हैट्रिक