आज भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और टीम इंडिया की दीवार के रूप में पहचाने जाने वाले दिग्गज राहुल द्रविड़ अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट में सचिन के बाद देश के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ और देश के लिए किसी भी परिस्थिती में ढल जाने वाले खिलाड़ी के रूप में पहचान मिली.


लेकिन राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को वो चमकता सितारा रहे हैं जिन्होंने हमेशा मुश्किल वक्त में टीम के लिए जिम्मेदारी संभाली. 2003 विश्वकप में विकेटकीपर की भूमिका हो या फिर 2000 के बाद कई विदेशी दौरों पर देश के लिए पारी की शुरुआत करने की. वनडे क्रिकेट विश्वकप में 1999 में सबसे अधिक रन बनाते हुए टीम के लिए जी-जान लगाने की बात हो या फिर मुश्किल वक्त में देश की कमान संभालने की.


राहुल द्रविड़ ने हर परिस्थिति में ये बताया कि आखिर क्यों वो देश के दिग्गज क्रिकेटर हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट को क्या-क्या दिया है.


राहुल द्रविड़ को बेहतरीन टैक्निक और सॉलिड डिफेंस के लिए हमेशा क्रिकेट में जगत में याद किया जाता है और जब बात आज के दशक के क्रिकेटरों के साथ की जाए तो भी द्रविड़ किसी मामले में युवा बल्लेबाज़ों से पीछे नहीं हैं.


राहुल द्रविड़ ने अपने साढ़े पंद्रह साल लंबे करियर में कुल 13,288 रन बनाए. लेकिन इस दौरान उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जहां तक क्रिकेट जगत के दिग्गज भी नहीं पहुंच पाए.


द्रविड़ का दिलचस्प आंकड़ा:
आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं राहुल द्रविड़ से जुड़ा एक ऐसा फैक्ट जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि जहां अन-प्रोफेशनल क्रिकेट में कोई खिलाड़ी कुछ घंटों बल्लेबाज़ी नहीं कर पाता. वहां राहुल द्रविड़ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कितना लंबा वक्त क्रीज़ पर बिताया.


# राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 286 पारियां खेलीं, जिसमें उन्होंने 44152 मिनट क्रीज़ पर बिताए. इनका औसत निकाला जाए तो द्रविड़ ने हर पारी में करीब 154 मिनट बल्लेबाज़ी की.
# वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कुल 605 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 66000 से अधिक मिनट तक पिच पर अपना जलवा दिखाया. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में ये औसत 109 मिनट का हो जाता है.


अब बात करते हैं गेंदों के बारे में:
# राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट की 286 पारियों में कुल 31258 गेंदों का सामना किया. औसत के हिसाब से उन्होंने हर पारी में कुल 109 गेंदों का सामना किया. इतना ही नहीं ये टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदे खेलने का रिकॉर्ड भी है. जहां उनके अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ नहीं पहुंच सका.
# वहीं अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में खेली 605 पारियों में उन्होंने 46563 गेंदों का सामना किया. यानि कि हर पारी में लगभग 77 गेंदों.