Reasons behind India Defeat against South Africa: भारतीय टीम (Team In dia) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शिकस्त झेलना पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद भारत के हिस्से हार आई. भारत इस मैच में पूरे वक्त हावी जरूर रहा लेकिन कुछ गलतियों ने टीम इंडिया की नैया डूबा दी. ये गलतियां क्या-क्या रहीं, यहां पढ़ें.. 


1. श्रेयस अय्यर से कैच छूटना: टीम इंडिया की हार का यह एक सबसे बड़ा कारण रहा. दक्षिण अफ्रीकी को जीत के लिए 29 गेंद पर 63 रन की दरकार थी. तभी 16वें ओवर में आवेश खान की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने रासी वान डेर डुसैं का कैच टपका दिया. इस वक्त तक रासी 30 गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रहे थे. बाद में उन्होंने 16 गेंद पर 45 रन जड़कर भारत के हाथ से जीत छीन ली.


2. पंत की कप्तानी में कमियां: इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी में कुछ खामियां नजर आईं. वह IPL के सबसे सफल गेंदबाज रहे युजवेंद्र चहल से पूरे ओवर नहीं करा पाए. चहल ने महज 2.1 ओवर गेंदबाजी की. वह इस विकेट टेकर बॉलर के चारों ओवर बीच में करा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.


3. फ्लॉप गेंदबाजी: किसी भी तरह की विकेट पर 200 से ज्यादा रन चेज़ करना आसान नहीं होता है लेकिन इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बिना ज्यादा परेशानी के 212 रन का टारगेट हासिल किया. यहां भारतीय गेंदबाजी (Indian Bowling) पूरी तरह से फ्लॉप रही. आवेश खान को छोड़कर सभी गेंदबाजों की इकनॉमी 10 से ऊपर रही. हार्दिक पांड्या ने अपने एक ओवर में 18 रन लुटाए तो वहीं भुवनेश्वर, हर्षल और अक्षर जैसे गेंदबाजों ने 40-40 से ज्यादा रन खर्च कर दिए.


यह भी पढ़ें..


R Ashwin: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से दूर क्लब क्रिकेट में धमाल मचा रहे आर अश्विन, 81 रन की पारी खेल टीम को दिलाई फाइनल में एंट्री


Asian Cup 2023 Qualifiers: मेजबानी में रहीं कमियां, भारत को मांगनी पड़ी कम्बोडिया से माफी